logo

आपरेशन अरावली के तहत पुलिस थाना सरमथुरा की कार्यवाही

आपरेशन अरावली* के तहत पुलिस थाना सरमथुरा की कार्यवाही


अवैध प्रतिबन्धित खनन बन क्षेत्र से बिस्फोटक कर पत्थर खुदाई करते हुये 01 ट्रैक्टर और बिस्फोटक सामग्री
सहित अन्य उपकरण किए जप्त

सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना

8 मार्च 2024

महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धौलपुर द्वारा द्वारा जिला स्तर पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे आपरेशन अरावली के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक धौलपुर श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशन मे एवं श्री मनोज कुमार शर्मा आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक धौलपुर, श्री कमल कुमार जागिड आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक एडीएफ धौलपुर तथा श्री रविराज सिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा के निकटतम सुपरवीजन मे पुलिस थाना सरमथुरा द्वारा अबैध खनन करने वाले अपराधियों के खिलाफ की कार्यवाही आज थानाधिकारी गोरव कुमार उनि० के नेतृत्व मे पुलिस थाना सरमथुरा द्वारा कार्यवाही करते हुये श्री रामबीरसिह एएसआई मय जाब्ता ने एक हाईड्रा मशीन, एक ट्रक, एक ट्रैक्टर फोर्ड मय कम्प्रेसर मशीन के अवैध खान में पत्थर की खुदाई करते हुऐ दिखाई दिये तथा एक हाईड्रा मशीन, एक ट्रक, एक ट्रैक्टर फोर्ड मय कम्प्रेसर मय ड्रील मशीन के चालक वाबर्दी पुलिस जाब्ता व सरकारी वाहन को देखकर अपने अपने वाहनो को मोके पर ही बन्द करके व छोडकर खानो व जंगल की तरफ भागने लगे जिनका मन एएसआई ने हमराही जाब्ता की मदद से काफी पीछा किया लेकिन उक्त शक्स उबड खाबड जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे वापस आकर वाहनो की चैक किया तो एक ट्रैक्टर फोर्ड मय कम्प्रेसर मय ड्रील मशीन मे 41 मीटर लालबत्ती, व 10 गुल्ला (जिलेटिन छड) एवं 10 डेटोनेटर रखे मिले इस प्रकार भागने वाले व्यक्तियो द्वारा एक हाईड्रा मशीन, एक ट्रक नम्बरी RJ 11 GA 5892, एक ट्रैक्टर फोर्ड मय कम्प्रेसर मय ड्रील मशीन द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के फोरेस्ट ऐरिया से पत्थर की अवैध खुदाई का बिस्फोटक सामग्री द्वारा बिस्फोटक कर अबैध खनन कर चोरी कर ले जाना जुर्म धारा 379 आई.पी.सी व 30ग 32,33,41,42 फोरेस्ट एक्ट, 4/21 एमएमआरडी एक्ट 5/9बी बिस्फोटक अधि 1884 की तारीफ में आना पाया जाने पर मौके पर ही खडे एक ट्रैक्टर फोर्ड मय कम्प्रेसर मय ड्रील मशीन, एक हाईड्रा मशीन बिना नम्बरी, ट्रक नम्बरी RJ 11 GA 5892 को जरिये फर्द जब्ती प्रथक प्रथक जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। एवं मिली बिस्फोटक सामग्री 41 मीटर लालबत्ती, व 10 गुल्ला (जिलेटिन छड) एवं 10 डेटोनेटर को हस्व तलबीदा मै. श्री कैला महारानी एड कम्पनी सुरारी कलां के मालिक मय एक वैन गाडी के मौके पर आये उक्त विष्फोटक पदार्थ को सुरक्षा की दृष्टि से मैगजीन में रखवाने हेतु रसीद प्राप्त कर रवाना किया गया बाद कार्यवाही मौके से मय जप्त शुदा एक हाईड्रा मशीन, एक ट्रक नम्बरी RJ11 GA 5892, एक ट्रैक्टर फोर्ड मय कम्प्रेसर मय ड्रील मशीन को हमराही जाब्ता से चलवाकर भागे हुये मुल्जिमान की तलाश करता हुआ वापस थाना आयां उक्त जब्तशुदा वाहनो को सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर मे खडा कराया गया। व मु०न० 69/2024 379 आई.पी.सी व 30ग 32,33,41,42 फोरेस्ट एक्ट, 4/21 एमएमआरडी एक्ट, 5/9बी बिस्फोटक अधि 1884 मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है ईलाका हाजा मे अबैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान जारी है

0
48 views